पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. देशभर के अस्पतालो में डॉक्टर और नर्स सभी हड़ताल पर है ! महिला डॉक्टर के साथ की गई बर्बरता पर सर्वोचय न्यालय स्वतः संज्ञान लिया है वही इस मामले की सुनवाई सर्वोच्य न्यालय के मुख्य न्यायधीश की बेंच सुनवाई की तारीख तय कर दी है, इधर मृतिका की माँ ने अस्पताल के प्रसाशन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है ! वही महिला डॉक्टर के पिता ने कहा की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से हमारा यकीं खत्म हो चूका है !
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से अभी भी सीबीआई दफ्तर में ही मौजूद है. उससे पूछताछ चल रही. पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई की आज तीसरे दिन की पूछताछ लगातार जारी है. आज करीब 10 घंटे से ज्यादा समय से सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. मुख्य आरोपी संजय रॉय का कल भी साइकोलॉजिकल टेस्ट हो सकता है. सीबीआई को जांच में अस्पताल से जुड़ी अहम लीड्स हाथ लगी है, यही वजह है की पूर्व प्रिंसिपल से लगातार पूछताछ जारी है.
बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का समय मांगा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंत बोस ने गृह मंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है. बंगाल की स्थिति को देखते हुए उन्होंने गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों से समय मांगा है!